थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का काटा विद्युत कनेक्शन

0
2
Spread the love

 सरकारी काम हुआ बाधित

ताजपुर: ताजपुर जेई द्वारा विधुत चोरी का एफआईआर नहीं लेना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ा। जेई ने तुरंत मिस्त्री को भेजकर ताजपुर थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का काटा विधुत कनेक्शन। थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का आनलाइन समेत अन्य कार्य हो रहा प्रभावित। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधुत कार्यपालक अभियंता को मामले की जानकारी देते हुए मामले की जांच कर दोषी जेई विजेंद्र कुमार पर कारवाई करने एवं ताजपुर से हटाने तथा अविलंब थाना एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का विधुत बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिला से लेकर ताजपुर तक सरकारी विभाग पर बड़ा बकाया है फिर भी बिजली चालू है। लेकिन कम बकाया के बाबजूद ताजपुर थाना का बिजली काटा जाना जेई का मनमानीपूर्ण कारवाई है। इसकी जांच कर जेई पर कारवाई होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here