Site icon

Election 2022: Election commission ने election को लेकर जारी की new guideline | The News15

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) प्रचार (Publicity) पर कोविड-19 (covid-19) के कारण लगे प्रतिबंधों (sanctions) में कुछ और राहत देने का एलान किया. आयोग ने सीमित संख्या (limited number) में लोगों के साथ पदयात्राओं (hiking trips) की अनुमति दे दी. साथ ही उम्मीदवारों (candidates) और पार्टियों (parties) को प्रचार के लिए एक दिन में और चार घंटे का समय मिलेगा. लेकिन चुनाव आयोग ने साफ किया है कि इस दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइन्स (corona guidelines) का पालन करना अनिवार्य (Mandatory) होगा.

Exit mobile version