ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में रिंग रोड पर बुधवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई है दरअसल, यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और जिसके बाद कार एक अन्य कार में जा टकराई। घटना में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ है।
मृतक की पहचान 64 वर्षीय किशन लाल के रूप में हुई है, जो खानपुर इलाके के रहने वाले थे। घटना के बाद बुजुर्ग को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस सही तरह से कुछ नहीं बता रही है। मृतक के परिवार में उनकी मां और बेटी है और वह अपने घर का पालन पोषण करने वाले अकेले व्यक्ति थे। घटना को लेकर उनके परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।