बड़े भाई ने हड़प लिये छोटे भाई के 14 लाख रुपये!

0
32
Spread the love

पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। किरतपुर के गांव बरमपुर में बड़े भाई द्वारा अपने सगे छोटे भाई के 14 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। भाई दर-दर की ठोकरें खाने के बाद एसपी की शरण में पहुंचा है। उसने पुलिस अधीक्षक बिजनौर को अपने साथ हुयी घटना से अवगत कराया है और न्याय की गुहार लगाई है।
किरतपुर के गांव बरमपुर निवासी मंजीत सिंह पुत्र जेठू सिंह ने एसपी बिजनौर को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि जब वह छोटा था तब पिता जेठू सिंह का फरवरी 2009 में देहांत हो गया था। पिता जेठू सिंह रेलवे में कर्मचारी थे। उनके देहांत के उपरांत उनकी माता को रेलवे विभाग से पिता के पीएफ फंड से 14 लाख रुपये की धनराशि मिली थी। तब मैं छोटा था और मेरा बड़ा भाई अंकित बालिग था। विभाग से मिली धनराशि माता जी हासिल हुयी। तब गांव के जिम्मेदारों ने तय किया कि मृतक आश्रित में बड़े भाई अंकित को रेलवे विभाग में नौकरी मिल जाये और जो विभाग से 14 लाख रुपये मिले हैं ये रुपया मुझ मंजीत को बालिग होने पर मय एफडी ब्याज लौटा दिया जायेगा। अंकित ने पिता के स्थान पर मृतक आश्रित की नौकरी हासिल कर ली। मैं बालिग हुआ तो मैंने तय फैसले के अनुसार अपने 14 लाख रुपये लौटाने की मांग की तब मेरे चाचा व मेरे बड़े भाई ने धमकाया डराया, और अब वह 14 लाख रुपये नहीं लौटा रहे हैं। काफी प्रयास किया मगर वह नहीं मान रहे हैं। मंजीत सिंह ने एसपी को बताया कि अंकित मेरे घर से बूढ़ी मां को ले गया है और गांव का मकान हथियाने के फिराक में है। मंजीत सिंह ने एसपी से गुहार लगाई है वह न्याय हित में अंकित से ब्याज सहित 14 लाख रुपये की एफडी वापस दिलवाने की कृपा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here