न्यू हॉराइज़न स्कूल, निज़ामुद्दीन द्वारा दो दिवसीय ‘अठारहवाँ एन.एच.एस. मौलाना आज़ाद शैक्षणिक महोत्सव-2024’ 13 -14 नवंबर, 2024 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि श्रीमान हसीब अहमद (आई.ए.एस., पूर्व रजिस्ट्रार जामिया मिल्लिया इस्लामिया, पूर्व सचिव NCTE भारत सरकार) रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमान हसीब अहमद साहब, विद्यालय के आदरणीय शबी अहमद (अध्यक्ष WEDO), आदरणीय कमाल फारुकी (चेयरमैन), आदरणीय मो. नकी (मैनेजर), आदरणीय सुल्तान चौधरी (सचिव), सुश्री सुमेरा खान (प्रधानाचार्या)
के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।इसके उपरांत इंग्लिश, उर्दू, कॉमर्स, सोशयोलॉजी-साइकोलॉजी, साइंस, मैथ, स्पोर्टस्, कला, संगीत, नृत्य, सोशल साइंस, कॉमर्स, आर.टी., कंप्यूटर एवं हिंदी विषय से सम्बंधित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी विषयों की प्रतियोगिताओं में इस वर्ष दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों के 735 विद्यार्थियों ने भाग लिया है। हिंदी विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के रूप में देशबंधु कॉलेज से आए प्रो. बजरंग बिहारी तिवारी और श्यामलाल कॉलेज ( सांध्य ) से आए डॉ.नीरज कुमार मिश्र ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के साथ इस पूरे आयोजन को बहुत सराहा।