देश के कई हिस्सों में आज मनाई जा रही ईद, पूरे भारत में कल होगा सेलिब्रेशन

0
112
Spread the love

सऊदी अरब में 9 अप्रैल की रात को चांद का दीदार होने के बाद वहां ईद का जश्‍न शुरू हो चुका है. लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए ईद मुबारक के संदेश भेज रहे हैं. हालांकि भारत में ईद-उल-फितर मनाने के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा. दरअसल शव्‍वाल का चांद नजर आने के बाद ईद-उल-फितर त्‍योहार मनाया जाता है. यह इस्लाम धर्म का एक अहम त्योहार है. यह त्योहार रमजान का पाक महीना खत्‍म होने के बाद मनाया जाता है. रमजान के पाक महीने में रोजे रखने और अल्‍लाह की इबादत करने के बाद ईद का त्‍योहार मनाया जाता है. इसे मीठी ईद भी कहते हैं क्‍योंकि इस ईद पर मीठी सेवइयां खाईं और खिलाई जाती हैं.
ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि देश के लोगों और मुस्लिम समुदाय को बधाई. मैं दुनिया भर के मुसलमानों से भी आग्रह करता हूं कि वे फिलिस्तीन के लोगों, कश्मीरी भाइयों और बहनों को याद रखें जो कब्जे वाली ताकतों के सबसे बुरे अत्याचारों का सामना कर रहे हैं. हम सभी अल्लाह से उनकी कठिनाइयों को कम करने की प्रार्थना करते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मुस्लिम परिवार और समुदाय ईद के लिए एक साथ आते हैं, वे कई लोगों के महसूस किए गए दर्द पर भी विचार कर रहे हैं. मेरी संवेदनाएं दुनिया भर में संघर्ष, भूख और विस्थापन झेल रहे उन लोगों के साथ हैं, जिनमें गाजा और सूडान जैसे स्थान के लोग भी शामिल हैं. अब शांति स्थापित करने और सभी की गरिमा के लिए खड़े होने के काम के लिए फिर से प्रतिबद्ध होने का समय आ गया है.

ईद मनाने पर क्या बोले मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम

भारत में आमतौर पर सऊदी अरब में ईद होने के अगले दिन ईद मनाई जाती है लेकिन जम्मू कश्मीर में मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम ने ऐलान किया था कि चांद शव्वाल का चांद (जिसे आमतौर पर ईद का चांद कहा जाता है) देख लिया गया है और ईद बुधवार को ही मनाई जाएगी. उन्होंने बताया था कि उनकी अध्यक्षता में एक कंसुलेटिव कमेटी बनाई गई थी, जिसे अलग-अलग हिस्से से चांद देखे जाने की जानकारी दी गई.

आज कहां-कहां मनाई जा रही ईद?

दुनिया के कुछ देशों में आज 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है. यहां 9 अप्रैल को चांद रात थी. यानी 9 अप्रैल की रात को शव्‍वाल का चांद दिखाई दे गया है. इन देशों में सऊदी अरब, यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन आदि शामिल हैं.

कब मनाई जाती है ईद?

मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम ने बताया कि बाद में विचार विमर्श के बाद चांद देखे जाने की पुष्टि हुई और फिर बुधवार को ही ईद मनाए जाने ऐलान किया. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरा एक महीना रोजा रखने के बाद अगले महीने की शुरुआत का चांद देखकर ईद मनाते हैं. मसलन, रमजान के बाद इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से शव्वाल का महीने आता है, जिसे हिजरी महीना कहा जाता है.

भारत के 2 राज्‍यों में भी मनाया जा रहा ईद-उल-फितर

वहीं भारत के केरल और जम्‍मू कश्‍मीर में भी 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है. वहीं बाकी राज्‍य 10 अप्रैल को भारत में चांद नजर आने के बाद 11 अप्रैल को मीठी ईद मनाएंगे. दरअसल केरल और जम्मू-कश्मीर के साथ लद्दाख में 10 अप्रैल को ही ईद उल फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है क्‍योंकि इन राज्यों में सऊदी अरब के हिसाब से ही ईद का ऐलान होता है. यही वजह है कि इन राज्‍यों में अमूमन हर साल बाकी राज्‍यों की तुलना में एक दिन पहले ईद मनाई जाती है.

12 मार्च से शुरू हुए थे रोजे

सऊदी अरब, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा आदि के लोगों ने 11 मार्च, 2024 से रोजा रखना शुरू किया था. वहीं भारत में 12 मार्च 2024 से रोजा रखना शुरू किया गया था. इसलिए भारत में 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर का चांद दिख सकता है. यानि भारत में 10 अप्रैल दिन बुधवार को इफ्तार के बाद चांद नजर आ सकता है और फिर इसके बाद 11 अप्रैल को ईद का त्‍यौहार मनाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here