‘कोरोना की आड़ में शिक्षा गई भाड़ में’!

द न्यूज 15 
नई दिल्ली।  कोरोना दुनिया में ऐसी महामारी हो गई है जिसने सब कुछ ठप्प कर रखा है। सबसे अधिक नुकसान स्कूलीर बच्चों का हो रहा है। दो साल से ऑनलाइन पढ़ाई करते-करते बच्चे मानसिक रोगी होने लगे हैं। बच्चों और अभिभावकों की यह भी विडंबना है कि भले ही स्कूल न खुले हों, भले ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने पड़ रही हो पर निजी स्कूलों ने फीस लेने में कोई ढील नहीं बरती गई। सरकारों ने भी इस पर कोई अंकुश नहीं लगाया। कोरोना संक्रमण के चलते जहां लोगों के काम धंधे चौपट हो गये हैं वहीं बच्चों को पूरी फीस  भरनी पड़ी। अभिभावकों और बच्चों की नाराजगी यह भी है कि देश में चुनावी प्रचार जोर-शोर हो रहा है। शराब के ठेके लगातार खुल रहे हैं पर स्कूलों पर ताले लटके हैं।
ऐसे में प्रश्न उठता है कि यदि इस तरह से स्कूल बंद रहे तो देश की शिक्षा व्यवस्था का क्या होगा ? ऐसे में जगह-जगह अपने-अपने हिसाब से बच्चों ने स्कूलों के बंद करने का विरोध करना भी शुरू कर दिया है।  इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक बैनर लिये चार बच्चों का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। इन बैनर पर लिखा है ‘कोरोना की आड़ में शिक्षा गई भाड़’ ‘ठेके खुले हैं, स्कूल बंद’। ‘अनपढ़ रहेगा इंडिया तभी तो गुलामी करेगा इंडिया’, ‘रैली ऑफ लाइन, शिक्षा ऑनलाइन’। इन स्लोगों के लिखा यह बैनर देश और समाज को एक बड़ा संदेश दे रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *