The News15

शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : राम कुमार

Spread the love

प्रभ्या इंटरनेशनल स्कूल पूसा में हुआ नए शैक्षिक सत्र का प्रारंभ

 

समस्तीपुर पूसा। शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय संपदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है।

प्रभ्या इंटरनेशनल स्कूल पूसा (गढ़िया चौक) में शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के शुभारंभ के अवसर पर उक्त बातें अखिल भारतीय सहसंयोजक सीमा जागरण मंच के राम कुमार के द्वारा कही गई।शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ बच्चों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ एवं नारियल फोड़ कर किया गया। साथ ही बच्चों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधा तथा आगत अतिथियों से अपने उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगत अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें। अतिथियों ने कहा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा के कई सारे संस्थान होने के कारण विद्यालय स्तर की पढ़ाई के लिए एक आदर्श विद्यालय की आवश्यकता बतलाई तथा प्रभ्या इंटरनेशनल स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।

विद्यालय के संस्थापक रूपेश राज ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की 2 साल से ऊपर के बच्चे के शैक्षणिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए विद्यालय में सब प्रकार की व्यवस्था की गई है।