ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत ने साधा केंद्र पर निशाना,  कहा बाला साहेब का चेला हूं, झुकूंगा नहीं 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली/मुंबई। ईडी की कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें गोली मार दी जाए पर वह झुकेंगे नहीं। उन्होंने अपने को बाला साहेब ठाकरे का चेला बताते हुए कहा कि वह कोई अडानी अंबानी तो है नहीं। एक छोटे से मकान में रहते हैं। उन्हें जेल भेज दिया जाए या फिर कुछ भी कर दिया जाए वह अपने पथ से डिगने वले नहीं हैं।
दरअसल संजय राउत ईडी की कार्रवाई पर बहुत नाराज हो गए हैं। फ्लैट और प्लॉट कुर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि भले उन्हें गोली मार दी जाए, जेल भेज दिया जाए पर वह चुप बैठने वाले नहीं हैं। संजय राउत ने प्रश्नात्मक लहजे  में कहा है कि ‘प्रॉपर्टी का मतलब आखिर क्या होता है ? उनका कहना था कि के वह मेहुल चोकसी हैं, नीरव मोदी हैं या फिर विजय माल्या हैं। वह अंबानी या अडानी भी नहीं हैं। उनका कहना है कि जिस घर में वह रहते हैं छोटा सा है। उनका पैतृक स्थान अलीबाग है, वहां पर एक एकड़ जमीन भी नहीं है। उन्होंने जो कुछ भी ख़रीदा है कड़ी  मेहनत से लिया है।
संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को बदले की करवाई बताया है। उनका कहना था कि ‘यह जो कुछ भी हो रहा है, वह बदले की कार्रवाई  है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हने धमकियां मिल रही थीं कि यदि आप महाराष्ट्र की सरकार गिराने में सहयोग नहीं करोगे तो फिर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई होगी।’

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *