June 1 से लागू होने जा रहें ये बदलाव
June 1 से आने वाले बदलाव : जून का महीना आते ही सरकार द्वारा लिए गए फैसले लागू किये जाते है खासकर वित्तीय मामलों के संबधित बदलाव महीने की पहली तारीख से लागू होंगे जिसमें कि सोने का मूल्य, बीमा की दरें इत्यादि तो चलिए जानते हैं कि क्या कुछ बदलाव आने वाले है कितना भार पड़ने जा रहा आपकी जेब पर क्योंकि ये आपके जीवन से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं –
अक्सर लोग आर्थिक मामलों को लेकर उदासीन दिखाई पड़ते है क्योंकि अर्थशास्त्र के मुद्दे थोड़े तो पेचीदे होते हैं लेकिन हम इस आर्टिकल में आसान भाषा से समझेगें कि क्या – क्या बदलाव आने वाले है 1 जून (June 1) से और इसका आपके पैसों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
कार बीमा के तरीकों में बदलाव –
नये नियमों के हिसाब से थर्ड पार्टी की दरों में होंगे बदलाव (Car Insurance New Policy), बता दें कि ये नियम 1 जून(June 1) से लागू होने जा रहें है इन नियमों में कार और दो पहिया वाहन दोनों ही आयेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार ने 1 तारीख से को थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम रेट की दरों में बदलाव होने जा रहे हैं।
अब तक कार का बीमा उसके साइज, उसकी उम्र, रखरखाव, सवारी क्षमता इन सभी मानकों पर आधारित थी लेकिन अब इन मानकों में बदलाव (Car Insurance New Policy) आए हैं अब से कार के इंजनों के आधार पर उनकी बीमा की राशि तय किया जाएगा। आखिरी बार दरों में बदलाव साल 2019 -20 में लाए गए थे। अब 2 साल बाद दरों में बदलाव लाए गए हैं।
कैसी रही मोदी सरकार की 8 साल की अर्थव्यवस्था
मंत्रालय के मुताबिक निर्धारित नये नियम के अनुसार कुछ इस प्रकार बदलाव किये गए हैं।
चार पहिया के लिए नये बदलाव –
इंजन क्षमता वर्तमान मूल्य पहले का मूल्य
- 1,000 सीसी 2,094 रुपये 2,072 रुपये
- 1,000 सीसी से 1,500 सीसी 3,416 रुपये 3,221 रुपये
- 1,500 सीसी से ऊपर 7,897 रुपये 7,890 रुपये
दो पहिया वाहन के लिए नये बदलाव –
इंजन क्षमता देय मूल्य
- 150 सीसी – 350 सीसी 1,366 रुपये
- 350 सीसी 2,804 रुपये
शुरु होने जा रही गोल्ड की हॉलमार्किंग का दूसरे चरण –
गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmark) का दूसरा चरण शुरु होने जा रहा जिसके तहत तहत सोने की शुद्धता का प्रमाण करना जरूरी होगा। इसे आमे वाली तारीख 1 जून से लागू किया जा रहा। पहले चरण की शुरुआत नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने 23 जून 2021 से की थी।
दूसरे चरण में देश के 256 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग को लागू करके की थी। हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में सोने के आभूषणों के तीन अतिरिक्त 20, 23 और 24 कैरेट शामिल हैं।
होम लोन भी होगा महंगा –
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 पर्सेंट कर दिया है ये सभी 1 जून से लागू होने जा रहा हैं। होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 पर्सेंट कर दिया है पहले EBLR 6.65 पर्सेंट थी।
यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है
तो ये थे वे बड़े बदलाव जो कि 1 जून (June 1) से लागू होने जा रहें है जिसका आपकी दैनिक दिनचर्या पर प्रभाव पड़ने जा रहा हैं। उम्मीद है इन नीतियों के लागू होने से पहले ही आप इनके लिए तैयार रहें और बेहतर तरीक से अपने पैसों को सही जगह निवेश करें। इसी तरह की और खबरें पढ़ते रहने के लिए आप हमारी वेब साइट पर बने रहें।
आपको ये आर्टकल कैसा लगा आप अपनी राय हमें कमेंट करके बता सकते हैं, आप अपने सुझाव भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं।