स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हजारी वाटिका में स्वच्छ फूड स्ट्रीट फेस्टिवल थीम के फूड स्ट्रीट मेले का किया उद्घाटन।
बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया: नगर निगम के द्वारा मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वच्छ फूड स्ट्रीट फेस्टिवल के तहत फूड स्ट्रीट मेले का आयोजन हजारी मेला ग्राउंड में किया गया। जिसका उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने फीता काट कर किया। इस मेले में शामिल फुटपाथी दुकानदारों, सफाई कर्मियों के साथ नगर निगम कर्मियों को महापौर श्रीमती सिकारिया ने संबोधित किया। उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों और अन्य को कहा कि आप सबको चाहिए कि सुरक्षित खाएं, स्वस्थ खाएं और पौष्टिक खाएं’ यही थीम सुखी स्वस्थ जीवन के भोजन में केवल स्वास्थ्य वर्धक, लाभकारी और उपयोगी खाद्य सामग्री का ही उपयोग करें। इसी सोच के साथ शहरी स्वास्थ्य समृद्धि उत्सव हम मना रहे हैं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्वभाव और संस्कार में भी हम सबको स्वच्छता को बढ़ावा देने की आज बड़ी दरकार है। नगर निगम के इस आयोजन में नगर आयुक्त शंभू कुमार, उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, सुशील गुप्ता, इंद्रजीत यादव, रोहित सिकरिया, शैलेश कुमार के साथ ओबेद अहमद, सोनेलाल गुप्ता, इम्तियाज अहमद, हैदर अली, अरविंद बैठा इत्यादि उपस्थित रहे।