मोतिहारी / राजन द्विवेदी। विभाग के निर्देश पर जिले के 27 अंचलों में वैसे भूमि जिसका खाता, खेसरा, जमाबंदी सहित अन्य विभाग के साइट पर ऑनलाइन किसी कारणवश अपलोड नहीं हो पाए है, वैसे भूमि के लिए रैयतों को परिमार्जन करा कर सुधार कराते हुए खाता, खेसरा, जमाबंदी अपलोड कराना है, ताकि लोगों का आसानी से जमीन का म्यूटेशन, रसीद, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र संबंधित कार्य कराने में सुविधा हो. साथ ही आसानी से काम हो जाए. लेकिन अंचल और कर्मचारी स्तर पर आवेदन करने के बाद भी लोगों को महीनों बीत जाने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग महीनों तक अंचल और कर्मचारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जिले के 27 अंचलों में शनिवार तक लोगों की तरफ से कुल 44,275 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें 26,853 आवेदन पेंडिंग हैं और 5510 आवेदन लोगों को अमूख कारण का हवाला दे कर वापस कर दिया गया है, जो परेशानी का वजह बना हुआ है। बता दे कि परिमार्जन मामले में मोतिहारी, तेतरिया, कोटवा, ढाका, हरसिद्धि, ये पांच अंचल जिले में सबसे निचले पायदान पर है।
अंचलों में पेंडिंग आवेदन की कुछ इस तरह है। चिरैया अंचल में 757 आवेदन पेंडिंग हैं। पताही अंचल में 304, केसरिया 1506, कल्याणपुर 1895, फेनहारा 218, चकिया 1154, अरेराज 960, संग्रामपुर 1551, छौंड़ादानो 1401, पहाड़पुर 1303, बजरिया 508, बनकटवा 288, तुरकौलिया 1522, पिपराकोठी 256, रक्सौल 1025, मधुबन 428, सुगौली 1329, मेहसी 1391, पकड़ीदयाल 501, आदापुर 2795, घोड़ासहन 626, रामगढ़वा 1037, कोटवा 783, मोतिहारी 1437, तेतरिया 296, ढाका 791 और हरसिद्धि में 791 आवेदन पेंडिंग है।