
दरभंगा।संवाददाता।
वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) और बहेड़ा पब्लिक स्कूल (बीपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक अनोखा और प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘पृथ्वी ध्वजारोहण’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक मिथिला पाग और शाल अर्पण कर अतिथियों के स्वागत से हुई।
ध्वजारोहण का कार्य डब्ल्यूएनडी अध्यक्ष व लेखक डॉ. जावैद अब्दुल्लाह और ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व निदेशक सुरेन्द्र झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात यूनेस्को द्वारा स्वीकृत पृथ्वीगान (रचनाकार: अभय कुमार) पर सलामी दी गई।
डॉ. जावैद अब्दुल्लाह ने अपने संबोधन में पृथ्वी को “ब्रह्मांड रूपी गाँव में एकमात्र घर” बताते हुए इसकी रक्षा को साझी जिम्मेदारी करार दिया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में पृथ्वी को स्थान देने की अपनी दीर्घकालिक मांग को दोहराते हुए कहा, “जब तक पृथ्वी का अधिकार नहीं, तब तक अधिकारों की बात अधूरी है।”
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र झा ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमें पृथ्वी से प्रेम करना होगा, उसकी रक्षा करनी होगी और प्रकृति के साथ सामंजस्य में आगे बढ़ना होगा।”
विद्यालय के प्राचार्य ए. एम. रिज़वी ने पेड़ लगाने और जल संरक्षण को जीवनशैली में शामिल करने की बात कही। उन्होंने विद्यालय के अनुशासित वातावरण और छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा भाषण, पोस्टर प्रदर्शनी और नाटक प्रस्तुत किए गए। ‘सेव ट्री, सेव अर्थ’ और ‘ट्री इज़ अवर लाइफ़’ विषयक नाटकों का निर्देशन शिवानी राय (कक्षा 10) और सुप्रिया झा (कक्षा 9) ने किया। इन नाटकों में एलकेजी से कक्षा तीन तक के बच्चों ने भाग लिया।
शिक्षक ताबिश अहमद, राजीव पाठक, हेम लता, दिवाकर झा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश झा ने किया।