ताजपुर/समस्तीपुर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के ध्येय लिए नगर परिषद ताजपुर में हर घर में दो डस्टबिन वितरण का कार्य वार्ड संख्या 1 से शुरू किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि सभी घरों में हरा डस्टबिन गीला कचरा तथा नीला डस्टबिन सूखा कचरा अलग अलग रखने के लिए दिया जा रहा हैं। चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी ने बताया कि इस से कचरा का स्रोत पृथक्करण करने में मदद मिलेगी तथा साफ सफ़ाई पूरे क्षेत्र में बेहतर ढंग से हो पाएगा। उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत अंशु ने कहा कि नगर परिषद ताजपुर में साफ सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा विभाग के निर्देशानुसार 10 स्वच्छता साथी को भी लगाया जाएगा ताकि लोगों को साफ सफ़ाई के लिए
बेहतर ढंग से जागरूक किया जा सके।
नप ताजपुर में शुरू हुआ हर घर डस्टबिन वितरण
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-6.56.34-PM-1024x576.jpeg)