बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। रेलवे लगातार ये प्रचार करता रहता है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश ना करें इससे हादसा हो सकता है लेकिन कई लोग रेलवे की इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हैं और मुश्किल में फंस जाते हैं। ऐसा ही घटनाएं बेतिया रेलवे स्टेशन पर होने से बच गई जो रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर व जीआरपीएफ जवान की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई है। महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी।
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और रेल गाड़ी के बीच गिर गई। महिला यात्री को नीचे गिरते देखते ही आरपीएफ सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार हेड कांस्टेबल संजय प्रसाद तथा जीआरपीएफ जवानों ने उसकी तरफ दौड़ लगाई और काफी हिम्मत के साथ उस महिला की जान बचाई। आपको बता दे की यह घटना बेतिया रेलवे स्टेशन की है जो गाड़ी संख्या 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस जो सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को गुवाहाटी से अमरनाथ तक जाती है। इसी ट्रेन को पकड़ने के लिए शीला देवी अपने दो बेटों के साथ रेलवे स्टेशन पर आई थी जैसे ही ट्रेन स्टेशन से खुली वह जल्दी से ट्रेन पकड़ने के चक्कर में महिला का पैर फिसल गया और वह गाड़ी तथा प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। महिला का बोगी संख्या B6 था। वह लोरिया के परसा मठिया के रहने वाली थी। वही सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति सामान्य है और उनको जीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर सब इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह हेड कांस्टेबल संजय प्रसाद तथा जीआरपीएफ जवान रहे।