Site icon

ओमीक्रॉन के कारण चर्च में आम लोगो की एंट्री बंद

ओमीक्रॉन का खतरा इतना बढ़ गया है की सरकार और चर्च के प्रसाशन ने चर्च में आम लोगो की एंट्री को बंद कर दिया है. ऐसे में काफी लोग इससे निराश है लेकिन सरकार के इस फैसले का साथ भी दे रहे है. और बात करे चर्च की तो हर साल की तरह भी इस साल चर्च को काफी सजाया गया है लेकिन लोगो के न होने की वजह से यहा पर रौनक नहीं है.

Exit mobile version