ओमीक्रॉन का खतरा इतना बढ़ गया है की सरकार और चर्च के प्रसाशन ने चर्च में आम लोगो की एंट्री को बंद कर दिया है. ऐसे में काफी लोग इससे निराश है लेकिन सरकार के इस फैसले का साथ भी दे रहे है. और बात करे चर्च की तो हर साल की तरह भी इस साल चर्च को काफी सजाया गया है लेकिन लोगो के न होने की वजह से यहा पर रौनक नहीं है.