लालू प्रसाद ने भी लगाई ममता बनर्जी के बयान पर मुहर, एक देश एक चुनाव में कांग्रेस को भी बीजेपी के साथ मान रहे हैं क्षेत्रीय दल
द न्यूज 15 ब्यूरो
नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव ने ऐसे ही ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को लीड करने का समर्थन नहीं दिया है। दरअसल यह क्षेत्रीय दलों में एक देश एक चुनाव का डर है। क्षेत्रीय दलों को लगता है कि एक देश एक चुनाव से उनका वजूद ही खत्म हो जाएगा। दरअसल जब से केंद्र सरकार एक देश देश चुनाव लागू करने में जुट गई है तो क्षेत्रीय दलों में हड़कंप है। क्षेत्रीय दलों का सोचना है कि यह बीजेपी ही नहीं कांग्रेस की भी चाल है कि क्षेत्रीय दलों को खत्म करने के लिए एक देश एक चुनाव विधेयक जेपीसी के पास भेजा जा रहा है।
ऐसे में क्षेत्रीय दलों को लग रहा है कि यदि एक देश एक चुनाव विधेयक पास हो तो क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व पर संकट आ सकता है। एक देश एक चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे हावी रहते हैं। राष्ट्रीय मुद्दों पर क्षेत्रीय दल पिछड़ जाते हैं। यही वजह है कि क्षेत्रीय दल ममता बनर्जी की अगुवाई में एकजुट होने की कवायद में जुट गए हैं। अभी ममता बनर्जी का समर्थन समाजवादी पार्टी और आरजेडी ने ही किया है। एक देश एक चुनाव विधेयक लोकसभा में पेश होते ही आम आम आदमी पार्टी, एनसीपी, झामुमो, फारूक अब्दुल्ला, मुफ़्ती बहबूबा समेत एनडीए के कई क्षेत्रीय दल ममता बनर्जी के साथ खड़े आएंगे।
दरअसल ऐसे ही ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को लीड करने का बयान नहीं दिया है। देखने की बात यह है कि जब ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को लीड करने का दावा दिया तो सपा के प्रवक्ता उदयवीर ने कहा कि ममता बनर्जी के दावे पर विचार करने की जरूरत है। आरजेडी ने ही ममता बनर्जी के बयान का समर्थन दिया।
उद्धव ठाकरे के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी बड़ी नेता हैं। हम उसने मिलकर बात करेंगे। कांग्रेस ममता बनर्जी के इस बयान से बिदक गई है। सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ममता बनर्जी देश की बड़ी नेता हैं पर इंडिया गठबंधन का नेतृत्व राहुल गांधी ही करने में सक्षम हैं। अब न केवल लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी के इस बयान का समर्थन किया है बल्कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी ममता बनर्जी के इस बयान का समर्थन का उन्हें देश का बड़ा नेता बताया है। उन्होंने कहा है कि खुद राहुल गांधी भी उनका सम्मान करते हैं।
देखने की बात यह है कि ये वही लालू प्रसाद यादव हैं जिन्होंने कांग्रेस के सांसद और मौजूदा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को साध कर नीतीश कुमार को एनडीए में जाने के लिए मजबूर कर दिया था और अब जब टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार उप चुनाव हारने का उदाहरण देते हुए इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात कही तो लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी के सुर में सुर मिला दिया। लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन को लीड करने का मौका दिया जाए। कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं कर पाएगी। मतलब वह नहीं चाहते की कांगेस इंडिया गठबंधन को लीड करे।