The News15

नशे में युवक ने सड़क पार कर रही दो लड़कियों पर चढ़ाई कार

Spread the love

द न्यूज 15  

गाजियाबाद । गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क पार कर रही दो बच्चियों को रौंद डाला। राहगीरों ने दोनों बच्चियों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक होश नहीं आने के कारण दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बच्चियों के फोटो लेकर पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाके में खानबीन रही है। वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार राजनगर एक्सटेंशन रोड से होते हुए हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थी। नंदीपार्क कट के पास पहुंचने पर कार ने सड़क पार कर रही 13 और 9 साल की दो बच्चियों को रौंद डाला। पुलिस का कहना है कि बच्चियों को रौंदने से पहले कार एक ठेले से टकराई थी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद कार वहीं रुक गई, जिसके बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
नंदग्राम एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सिर्फ दुर्घटनाग्रस्त कार खड़ी थी। घायल बच्चियों को लोगों ने नगर निगम के वाहन से एमएमजी अस्पताल पहुंचा दिया था।
एसएचओ के मुताबिक, फैसल ने बताया कि कार में पांच लोग थे। बंटी नाम का युवक अपने मालिक की कार चला रहा था। उसने और उसके अन्य साथियों ने शरीब पी रखी थी। नंदीपार्क कट के पास पहुंचने पर कार अनियंत्रित हो गई और एक ठेले से टकराने के बाद बच्चियों को रौंद डाला। फैसल ने बताया कि वह रेत मंडी में ऑटो मैकेनिक की दुकान पर काम करता है। बंटी पूर्व में ऑटो चलाता था, लिहाजा उससे जानकारी है। इसके अलावा उसे बंटी और उसके साथियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि कार में शराब की बोतल भी मिली हैं। कार के एयरबैग खुलने से उसमें आगे बैठे लोग भी बाल-बाल बच गए।
मोबाइल से कार सवारों का पता चला : एसएचओ का कहना है कि कार में एक मोबाइल पड़ा मिला। जैसे ही पुलिस ने उसे कब्जे में लिया तो उस पर एक कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर कॉलर ने अपना नाम पसौंडा निवासी फैसल बताया। उसने कहा कि यह मोबाइल उसका है। वह दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में मौजूद था। उसने यह भी कहा कि वही घायल बच्चियों को लेकर एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंचा था। पुलिस के बुलाने पर वह नंदग्राम थाने पहुंचा और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिनाख्त की कोशिश कर रही पुलिस : एसएचओ का कहना है कि दोनों बच्चियों को होश नहीं है। इसके चलते उनकी पहचान नहीं हो सकी है। जिस स्थान पर हादसा हुआ है, उसके आसपास के इलाके में बच्चियों की फोटो दिखाकर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। कार चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, बच्चियों की पहचान के लिए लोग भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए। लोगों से बच्चियों के फोटो वायरल करने की अपील की जा रही है, ताकि उनकी पहचान हो सके।