Site icon

ट्रक में बैठे-बैठे जिंदा जल गए ड्राइवर और खलासी

 भोजपुर के कोइलवर थाना क्षेत्र की घटना

 आरा। बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में शुक्रवार सुबह आग लगने से वाहन में सवार चालक और उसका सहायक जिंदा जल गए। भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज के अनुसार, ट्रक चालक और उसके सहायक ने अपना 18 पहिया वाहन सड़क किनारे खड़ा किया था और तभी उन्हें झपकी लग गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रक में कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और दोनों जिंदा जल गए।
एसपी के मुताबिक, मृतकों की पहचान चालक भीम सिंह (56) और सहायक विकास कुमार (20) के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी थे। उन्होंने बताया कि दोनों बृहस्पतिवार देर रात पश्चिम चंपारण जिले से लौटे थे और अपने ट्रक के भीतर ही सो गए थे। एसपी के अनुसार, भीम और विकास ने ट्रक के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए थे और इस दौरान वाहन में संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। एसपी ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर है।
घटना को लेकर काफी देर तक अफरा- तफरी मची रही। मृत चालक पिरो थाना क्षेत्र के भूलूकुआ गांव का निवासी बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद भोजपुर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय यादव ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सड़क जाम के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। जिसके कारण चालक की जलकर मौत हो गई है। हर रोज सड़क जाम के कारण ट्रक मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

Exit mobile version