पटना।आनंद कुमार।
संधान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाटक कार्यशाला का समापन हो गया। यह कार्यशाला पटना की नया टोला स्थित आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी। समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और श्री साईं अस्पताल के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि नाटक से हमारी अंदरूनी शक्ति का विकास होता है। यह हमारे डर को समाप्त कर, अपने में आत्मविश्वास लाता है। उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों के अनुभवों को साझा किया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ‘राज’ ने संस्था को साधुवाद देते हुए कहा कि विद्यालय का चयन कर और बच्चियों को नाटक विधा की जानकारी देकर संस्था ने एक बड़ा उपकार किया है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सीमा कुमारी ने इतने कम समय में बेहतर प्रस्तुति देने के लिए प्रतिभागियों और संस्था का आभार व्यक्त किया। संस्था के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि भविष्य में संधान द्वारा पटना में 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय परिवार द्वारा नाट्य प्रशिक्षक प्रख्यात रंगकर्मी संजय कुमार को सम्मानित भी किया गया।
Leave a Reply