The News15

DR. Reddy’s Laboratories का दावा Molflu Capsule करेगा Corona का इलाज | The News 15

Molflu Capsule
Spread the love

कोविड 19 के इलाज के लिए Molflu Capsule को पेश किया गया है। जिसे हैदराबाद स्थिति डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरिज (DR. Reddy’s Laboratories) ने तैयार किया है। दवा निर्माता का कहना है कि वे भारत में कोविड 19 के इलाज के लिए मॉलफ्लू दवा को 35 रूपए प्रति कैप्सूल के दाम पर उतारेगी। कोविड 19 से लड़ने के लिए इस दवा का एक कोर्स होगा, जोकि 5 दिन का होगा। जिसमें आपको 40 कैप्सूल लेंगे होंगे। साथ ही डॉक्टर आपको बता देगा कि किस तरह से और कब आपको कैप्सूल लेंगे होंगे। इस कोर्स की कूल कीमत आपको 1,400 रुपए पड़ेगी।