The News15

डॉ.रवीन्द्र दास वैष्णव मटिहानी मठ के उत्तराधिकारी महंत नियुक्त

Spread the love

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर ।

डॉ.रवीन्द्र दास वैष्णव मटिहानी मठ के उत्तराधिकारी महंत नियुक्त किए गये हैं। नेपाल के गुठी संस्थान के अनुशंसा पर इन्हें उत्तराधिकारी महंत नियुक्त किया गया है। मटिहानी मठ के मान महंत श्री जगन्नाथ दास वैष्णव ने चादर तथा माला लगाकर उन्हें उत्तराधिकारी महंत की घोषणा की।इस अवसर पर। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव,महंत उदय कांत शरण ,महंत गौरी शंकर दास वैष्णव, महंत राम विनय दास सहित कई महंत तथा साधु -संत मौजूद थे। मटिहानी के मेयर हरि प्रसाद मंडल सहित कई गणमान्य लोगों ने डॉ.रवीन्द्र दास वैष्णव को उत्तराधिकारी नियुक्त होने पर बधाई दी है।