Site icon

डॉ. बीके मल्लिक की दो पुस्तकों का हुआ भव्य लोकार्पण

मुजफ्फरपुर। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में रविवार को डॉ बीके मल्लिक की दो पुस्तकों — ‘काव्यायन’ (हिंदी) और ‘भावनाक फूल’ (मैथिली) का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चितरंजन प्रसाद कनक ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राम प्रवेश सिंह (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग) उपस्थित थे, जबकि मुख्य वक्ता डॉ संजय पंकज रहे। कार्यक्रम में विषय प्रवेश प्रख्यात साहित्यकार उदय नारायण सिंह ने कराया।

अपने वक्तव्य में डॉ राम प्रवेश सिंह ने कविता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए साहित्य की भूमिका पर विचार रखे। डॉ संजय पंकज ने कविता की समकालीन प्रासंगिकता और जीवन निर्माण में उसकी भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में डॉ प्रियंबदा दास, डॉ नीलिमा वर्मा, प्रो. इंदु भूषण, प्रो. विजेंद्र, श्री प्रमोद नारायण मिश्रा, श्री देवेंद्र कुमार, श्री हरिकिशोर सिंह समेत अनेक विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सोनी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई, वहीं रिकू वर्मा ने मैथिली में अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। संचालन साहित्य मंत्री डॉ लोकनाथ मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वयं लेखक डॉ बीके मल्लिक ने दिया।

Exit mobile version