तुरकौलिया। मंसूर अहमद।
प्रखंड क्षेत्र में भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। कवलपुर स्थित समाजसेवा सदन पर एक कार्यक्रम आयोजित कर डा0 भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई। जहां चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। राजद पंचायत अध्यक्ष अजमल कमाल उर्फ लाल की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि उन्होंने समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान का नींव रखा था। वही कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे उपसरपंच अजमल कमाल ने कहा कि अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वह वकील होने के साथ साथ अर्थशास्त्री, राजनितिज्ञ और महान समाज सुधारक भी थे। डा0 भीमराव अंबेडकर को बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया था। आज के दौर में इनकी विचारों की प्रासांगिकता और बढ़ गई है। समाज को इनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। मौके पर मुखिया विनय कुमार, सरपंच पुनदेव सहनी, राजकुमार कुशवाहा, मुकेश सहनी, शिवशंकर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष ललन सहनी, फारुक आजम, अजहरुद्दीन आलम, अलीउल्लाह आलम आदि मौजूद थे।