तेजस्वी के विधायक ने किया नए लोगों का स्वागत
कहा:एनडीए सरकार के नेताओं के कथनी-करनी में अंतर
जाती के नाम पर बांटा जा रहा समाज
बढ़ रहा विवाद-अत्याचार
दीपक तिवारी
मुजफ्फरपुर। जिले के गायघाट प्रखंड के लक्ष्मण नगर पंचायत के हनुमान नगर में मंगलवार की संध्या आयोजित कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण नगर पंचायत की सरपंच सरिता देवी, सूरज कुमार,वार्ड सदस्य संतोष कुमार, कर्मवीर महतो, धर्मवीर महतो, मनोहर महतो, विनोद महतो, राजेश महतो, वकील महतो, धनराज महतो आदि ने नुनिया समाज के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान इन्होंने कहा कि वे लोग राजद की कार्यशैली और तेजस्वी यादव के समरस समाज की कार्यनीति एवं स्थानीय विधायक के सहज कार्य शैली से प्रभावित होकर राजद की सदस्यता ग्रहण की है। इन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। समाज को बांटने का काम किया जा रहा है। इस दौरान गायघाट से आरजेडी विधायक निरंजन राय ने नए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का पार्टी के गमछा एवं दुपट्टा आदि से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि इन लोगों के आने से पार्टी जमीनी स्तरों पर मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कथनी और करनी में अंतर से बहुत बड़ा तबका आहत है। एनडीए सरकार के नेता जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद बेहतर विकल्प बन रही है। इस मौके पर गायघाट के पूर्व प्रमुख शिव शंकर राय, मीडिया प्रभारी रेहान शेख, कटरा प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव, सत्यनारायण राय, छोटे लाल राय आदि भी थे।