घरेलू कामगार आज दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने हक की मांग के लिए पहुंची थी इन घरेलू कामगारों की कुछ मांगे थी जिसको लेकर यह सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे इनकी मांगों में घरेलू कामगार को मिलने वाले मान सम्मान की बात वेतन वृद्धि की बात और उन सभी समान अधिकारों की बात जो देश के अन्य मजदूरों को दी जाती है, शामिल थी. हमारी संवाददाता अंजलि राठौर दिल्ली के जंतर मंतर पर इन घरेलू कामगारों के बीच पहुंची तो इन घरेलू कामगारों ने क्या कुछ कहा देखिए वीडियो The News15 पर | The News15
Leave a Reply