द न्यूज 15
नई दिल्ली। नेताओं के व्यस्त जीवन में उनको देश और समाज के काम में तो बुराई मिलती ही है साथ ही परिवार में पत्नी और बच्चों को समय न दे पाने की नाराजगी भी रहती है। ऐसा ही वाक्या केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल के साथ हुआ है। दरअसल उनके बेटे को उनसे नाराजगी रहती थी कि वह और दुनिया भर की बातों को लेकर तो पोस्ट करते हैं पर उनकी ख़ुशी को लेकर कोई पोस्ट नहीं करते। जब एसपी बघेल ने अपने बेटे की एमबीबीएस की पढाई पूरी की और इसको लेकर बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया और अपने बेटे को बधाई दी। बेटे की तारीफ को लेकर बघेल ने पोस्ट क्या की कि उनकी बेटी ने उनसे शिकायत कर दी और कहा कि उन्होंने उनकी किसी उपलब्धि तो नहीं जाहिर की है। दरअसल बघेल की बेटी ने एमबीबीएस और एमएस दोनों की डिग्री हासिल की है। दरअसल केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एक फेसबुक पोस्ट की कि “एक पिता होने के नाते अपने बच्चों को कामयाब होते देखना बहुत ही सुखद अनुभव है। उन्होंने लिखा है कि पार्थ बघेल एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके आज डॉक्टर पार्थ बघेल हो गए हैं। उन्होंने पोस्ट की है कि वैसे तो वह भी बायोलॉजी के छात्र रहे हैं पर एमबीबीएस में उनका चयन नहीं कर पाया। उन्होंने लिखा है कि अक्सर देखा जाता है कि पिता अपने जीवन में जो बनना चाहता है और बन नहीं पाता है तो बच्चों में अपने सपने पूरे होते देखता है। पार्थ तुमने वह सपना पूरा किया है।