The News15

Dog attack : जानते है क्यों बार-बार हो रहे हैं Dog attack ?

कुत्तों के काटने से सावधान

Spread the love

Dog attack : बीते  कुछ महीनों से लोगों के सबसे चहेते पाले वाले जानवर कुत्ते चर्चा का विषय बने हुए है, जिसकी वजह लोगों पर हमला कर देना हैI विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल करीब 55 हजार लोग कुत्तों के काटने से अपनी जान गंवा बैठते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया और अफ्रीका में कुत्तों के काटने के सबसे अधिक मामले आते हैं। क्या आप जानते हैं कि कुत्तों के काटने के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा मौत भारत में ही होती हैंI आइये जानते हैं आखिर क्यों काटते हैं कुत्ते ?

क्या कहती है Dog attack पर रिसर्च-

एक शोध के अनुसार कुत्तों में आक्रामकता और हमला करने के कई मामले हो सकते हैं। रिसर्च मानती है कि कुत्तों के Aggression के ये कारण हो सकते हैं जैसे-

आइये जानते हैं हैं पालतू-कुत्तों के कटने के कारण –

वेटनरी डॉक्टरों की माने तों बहुत से लोग जब कुत्ता घर लेकर आते हैं और उसे घर के एक कोने में बांध देते हैं

Dog attack
Stressful dog

इससे कुत्ता लोगों के साथ बेहद कम घुल-मिल पाता है और कोने में बंधा रहने के करण यह संभव है कि कम घुले मिले होने के कारण वो काट सकता हैI

Also Visit – अब टाटा समूह बनाने जा रहा Apple के IPhone

इस साल 14.5 लाख लोगों को कुत्ते ने काटा –

सरकारी जानकारी के अनुसार, साल 2022 के पहले 7 महीनों में 14.50 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा हैI सरकार के मुताबिक, सबसे ज्यादा आवारा कुत्ते उत्तर प्रदेश, ओडिशा, और मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं। हालांकि जानवरों के काटने के सबसे ज्यादा मामले इस साल अभी तक तमिलनाडु और महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

हाल ही में गाजियाबाद में भी 10 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दिल्ली MCD ने नागरिकों के लिए अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है।

भारत में रेबीज से होने वाली मौतों में सबसे अधिक 15 साल के बच्चे –

भारत में रेबीज के मामले और उनसे होने वाली मौतों के करीब 30 से 60 फीसदी मामले 15 साल से कम उम्र के बच्चों के हैं। परन्तु केंद्र के स्तर पर ऐसा कोई कानून अभी तक नहीं लाया गया है, जहां कुत्तों से घायल और मृत्यु होने पर किसी तरह के मुआवजा मिलने के प्रावधान की बात कही है।

केवल केरल एक ऐसा राज्य है, जहां मुआवजा तय करने के लिए एक कमेटी का गठन हुआ है, पर देखना ये होगा की ये समिति कुछ करेगी भी या नहीं? ये हमारा भी फर्ज़ है की यदि हम किसी जीव को अपनी खुशी के लिए अपने पास रख रहे हैं तो हमको इस बात का ख्याल रखना होगा की वो किसी दुसरे को नुकसान न पहुचाये।

यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है।

कुत्ता पालना चाहते है? पहले जानिए ये नियम-

कुत्ते को पालने के नियम

कुत्ता भी एक जीव है इसलिय उसे पालने से पहले हमें यह ध्यान रखना चाहिए की हम उसका सही रूप से ख्याल रख पाएI हम उसको अपने परिवार के सदास्य की तरह राखे और नियामित रूप से उनके खानपान और सेहत का ख्याल राखेI इससे हम कुत्तों के लोगो पर हो रहे हमले यानि Dog attack को रोक सकते हैं

आपके लिए ये खबर हमारे सहयोगी शिविका ने लिखी थी, आपको ये खबर कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट बाक्स में बता सकते है।