Site icon

भड़काऊ कंटेंट को सोशल मीडिया पर न पोस्ट करें और न शेयर करें : अशोक मुंजाल

इन्द्री, 25 अप्रैल (सुनील शर्मा)
एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल ने गत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निदां की। उन्होंने समस्त उपमंडलवासियों से अपील की है कि सभी व्यक्ति आपसी सौहार्द, भाईचारा और शांति बनाकर रखे। कोई भी व्यक्ति किसी भी ऐसी घटना में शामिल न हों, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े और कोई आपात स्थिति पैदा हो। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम व अन्य किसी सोशल अकाउंट पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट न करें। इसके साथ-साथ इस तरह के किसी भी भड़काऊ पोस्ट को शेयर न करें। प्रशासन द्वारा इस तरह की भड़काऊ पोस्ट पर निरंतर नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल ने उपमंडल में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों से अपील की कि वे अपने अपने गांवों में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने लिए निगरानी रखें। इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की है।

Exit mobile version