मोतिहारी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के मोतिहारी सदर अस्पताल के एमसीएच हॉस्पिटल में पहुंच कर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने फाइलेरिया रोधी सर्वजन दवा का सेवन कर आगामी 17 दिनों तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही लोगों से डीएम ने सभी स्वस्थ लोगों से दवा सेवन करने की अपील की।उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति जो 2 वर्ष से ऊपर के हैं, उन्हें फाइलेरिया( हाथी पाँव ) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए।इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया था, जहां डीएम सहित अधिकारी भी लाईव में जुड़े थे।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीएस विजय कुमार, डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, डीईओ संजीव कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के 60 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।डीभीडीसीओ डॉ शर्मा ने बताया कि पहले तीन दिन स्कूलों में बूथ लगाकर दवा खिलाई जाएगी, उसके बाद 14 दिन घर-घर जाकर आशा व स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने दवा का सेवन कराएंगे। वहीं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करने के लिए प्रचार प्रसार कर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है नजदीकी आशा, पीएचसी, से सम्पर्क करें। किसी किसी व्यक्ति को हल्का साइड इफेक्ट हो सकता है। लोगों की सुरक्षा हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रेस्पोंस टीम का गठन भी किया गया है।
मौके पर डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, डॉ अमृतांशु,डीसीएम नंदन झा, यूनिसेफ़ के धर्मेंद्र कुमार, पिरामल के जिला प्रतिनिधि मुकेश कुमार, सिफार के सिद्धांत कुमार, भीडीसीओ सत्यनारायण उरांव, धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, प्रेमलता कुमारी, चंद्रभानु सिंह, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।