The News15

बाजार समिति फेज-2 में चल रहे कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

Spread the love

मोतिहारी । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज मोतिहारी स्थित बाजार समिति में फेज 2 के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय परियोजना अभियंता कार्य प्रमंडल चंपारण एवं परियोजना अभियंता उपस्थित थे।
वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा बताया गया कि बाजार समिति फेज टू अंतर्गत कुल 41 करोड़ की लागत से कार्य जा रहे हैं। वर्तमान में प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है जिसे इस माह के अंत तक हस्तगत करा दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी पूर्ण है और इसे भी जनवरी 25 के अंत तक हस्तगत कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुल 189 नई दुकान स्वीकृत है। जिसमें से 75 दुकानों को पूर्ण कर लिया गया है। शेष का फिनिशिंग कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कैंटीन ब्लॉक का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है, परंतु इसे फरवरी माह में हस्तग़त कराया जाएगा। उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्य अंतिम चरण में है और जनवरी 25 तक इसे भी पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजार समिति प्रांगण के बाहर रोड चौड़ीकरण तथा नाला निर्माण जरूरी है। ताकि आंतरिक नाला को मुख्य नाला से जोड़ा जा सके। जिलाधिकारी ने नगर निगम मोतिहारी को बाजार समिति क्षेत्र के साफ सफाई का निर्देश दिया।