डीएम ने की गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन को लेकर बैठक

मुजफ्फरपुर। गणतंत्र दिवस के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की गई। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कार्यों के ससमय संपादन एवं तैयारी के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर दायित्व का निर्धारण किया गया है तथा ससमय सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित होगा जहां झंडोत्तोलन ‌,परेड एवं झांकी का कार्यक्रम निर्धारित है। सरकार की विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए पंचायती राज विभाग, उत्पाद विभाग ,आईसीडीएस, जीविका, डीआरडीए , शिक्षा ,स्वास्थ्य ,कृषि, एवं पुलिस विभाग की झांकी निकाली जाएगी। इसका सरकारी मानदंड के अनुरूप ससमय तैयारी सुनिश्चित करने हेतु उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक के स्तर से समीक्षा बैठक एवं मानिटरिंग की जा रही है। 18 जनवरी से परेड की तैयारी जारी है जो 23 जनवरी तक ‌चलेगा। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को परेड संबंधी सभी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। संध्या बेला में 3:30 बजे से 5:30 बजे तक नगर भवन में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है जिसमें उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को शामिल किया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा यातायात , पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को रंग रोगन, बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने तथा सिविल सर्जन को मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह , जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार , जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार‌ सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *