Site icon

डीएम ने 4 आश्रितों को दी नौकरी

 26 अप्रैल को 15,000 परिवारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

मुजफ्फरपुर।संवाददाता।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत चार मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान कर न्याय और सहानुभूति का उदाहरण प्रस्तुत किया। जिला अनुकंपा समिति की बैठक में मृतकों के परिजनों को कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति हेतु स्वीकृति दी गई। लाभान्वित होने वालों में स्वर्गीय संदेश कुमार की पत्नी रंजना भारती, स्व. भुटारी मल्लिक की पत्नी गुजरी देवी, स्व. अवध पासवान की पत्नी रीना देवी, तथा स्व. कमलेश दास की पत्नी कांती देवी शामिल हैं।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एससी-एसटी समुदाय की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता के साथ करें और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें राहत पहुंचाएं। इसके साथ ही “डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान” के अंतर्गत यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए कि कोई भी महादलित परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।

अब तक 178 टोलों में 20,000 परिवारों को चिन्हित कर 22 सरकारी सेवाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया है। आगामी 26 अप्रैल को 169 टोलों में विशेष कैंप लगाकर करीब 15,000 परिवारों को सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी को अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और छूटे हुए शत-प्रतिशत परिवारों को लाभ पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version