मोतिहारी। पटना में आयोजित हुए तीन दिवसीय (22-24 जनवरी 25) 68वी नेशनल स्कूल गेम रोड साइक्लिंग के तीन मेडलिस्ट, रांची में हुए चार दिवसीय (17-20 जनवरी 25) नेशनल ट्रैक साइक्लिंग के एक मेडलिस्ट से जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को मिले। जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने रोड साइक्लिंग के अंडर-14 वर्ग के तीन कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों में शालिनी कुमारी, सुप्रिया कुमारी व रितिक कुमार व अंडर-19 वर्ग के ट्रैक साइक्लिंग के कांस्य पदक विजेता दीपक कुमार के अलावा हाल ही में उत्तराखंड में हुए नेशनल गेम्स में बिहार से एकमात्र सीनियर महिला साइक्लिंग खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व करने वाली जिले की बेबी कुमारी से चैंपियनशिप के बारे में कई जानकारियां ली। उन्होंने सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों के सर्टिफिकेट और मेडल को देखा और उनसे चैंपियनशिप कों लेकर की गई तैयारियों पर बातें की। साथ ही सभी खिलाड़ियों कों भविष्य में इससे बेहतर करने कों हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा से नेशनल चैंपियनशिप में कुल प्रतिभागियों की संख्या में बारे में जानकारी ली जहां सचिव ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से 500 बालक-बालिकाओं की भागीदारी हुई। जिलाधिकारी को सचिव ने बताया कि 2011 के बाद बिहार साइक्लिंग टीम को रोड साइक्लिंग में इस वर्ष कुल सात मेडल लगे जिनमें तीन मेडल पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ियों के नाम रहा जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। जबकि सारण, सिवान, पूर्णिया और रोहतास जिले के एक-एक खिलाड़ियों ने मेडल जीता। बताया कि नेशनल चैंपियनशिप कों लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में और साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में 21 अक्टूबर 24 से 20 जनवरी 25 तक पटना में आयोजित कैंप में बिहार के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनमें स्कूली नेशनल के लिए जिले से 7 बालिका और 3 बालक व साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल चैंपियनशिप को लेकर 10 बालिका और 4 बालक खिलाड़ियों की भागीदारी हुई। मौके पर सचिव श्री वर्मा ने जिले में साइक्लिंग के संसाधनों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अगर प्रशासनिक स्तर पर बेहतर संसाधनों को उपलब्ध करा दिया जाता है तो अगले बार मेडल की संख्या बढ़ेगी। सचिव ने जिलाधिकारी को बताया कि जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। संसाधनों के अभाव में कई खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने नहीं आ पा रहीं है। मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार उपस्थित थे।
स्कूली नेशनल साइक्लिंग के मेडलिस्ट खिलाड़ियों से मिले जिलाधिकारी, बढ़ाया हौसला
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-5.55.13-PM-1-1024x683.jpeg)