मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को सरकारी मानकों के अनुरूप सफलतापूर्वक संचालित करने और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रखंडवार लक्ष्य, उपलब्धि, सीएमआर जमा, और भुगतान की स्थिति की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए और चावल नहीं गिराने वाले मीलरों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
समीक्षा के दौरान यह जानकारी सामने आई कि अब तक 4026 किसानों से 33465.370 एमटी धान खरीदा जा चुका है। मुशहरी प्रखंड में अधिप्राप्ति की प्रतिशतता 56.78% और मीनापुर में 47% रही। इस पर जिलाधिकारी ने पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के साथ अधिप्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सोमवार को प्रखंडवार समीक्षा आयोजित करने और लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री रामनरेश पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।