कल्याणपुर (समस्तीपुर)। जिला पार्षद रवि रौशन कुमार ने बुनियादी विद्यालय मथुरापुर टारा का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पठन-पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, मिड-डे मील व्यवस्था और विद्यार्थियों की दिनचर्या की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान रवि रौशन कुमार ने छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं डीएलएड प्रशिक्षु अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन को सजग रहने की जरूरत है और वह हर संभव प्रयास करेंगे कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलें। क्षेत्र के विकास और युवाओं के हित में उनकी सक्रियता को लेकर स्थानीय लोग भी उनकी सराहना कर रहे हैं।