Site icon

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने घरौंडा उप-मण्डल स्तरीय न्यायालय का किया उद्घाटन

करनाल, (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा मंगलवार को सब डिवीजन, घरौंडा पहुंचे जहां उन्होंने उप-मंडलीय स्तर पर न्यायालय का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सी जे एम एवं सचिव व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन व अधिवक्तागण भी उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया व रिबन काटकर न्यायालय उद्घाटन किया।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शारदा ने बताया कि न्याय सब के लिए सुलभ करवाने के उद्देश्य से सब डिवीजन घरौंडा में न्यायालय की स्थापना की गई हैं। यह अदालत घरौंडा के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) गौरांग शर्मा द्वारा सभी कार्य दिवस पर लगाई जाएगी। इसमें घरौंडा व आस पास के गांवों के सिविल व आपराधिक मुकदमे रखे जाएगे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर उपस्थित लोगों को 10 मई को लगने वाली नेशनल लोक अदालत व साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version