Site icon

श्रावण मास में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर की चर्चा

नजीबाबाद। महाकाल भक्त मंडल के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी श्रावण मास में होने वाले विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। नगर के मौहल्ला मकबरा निवासी महाकाल भक्त मंडल के संस्थापक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी श्रावण मास में ब्रह्ममुहूर्त में प्रत्येक दिन होने वाले रुद्राभिषेक व श्रावण मास की शिवरात्रि पर होने वाली भजन संध्या एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। तथा आम सहमति से कई निर्णय लिए गए।

 

कार्यक्रमों को भव्यता से पूर्ण करने के लिए संगठन के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन के सदस्यों ने तय पाया कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रमों की विभिन्न गतिविधियों पर भी गहन चर्चा हुई, जिससे इसकी उत्कृष्टता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में पंडित चेतन शर्मा, पंडित उदित शर्मा, सौरभ कुमार, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, देवेंद्र प्रजापति, रोहित अग्रवाल, आयुष्मान चंद्रा, सागर कुमार, अमित चौहान, अर्पित मेहरा, रजत महिंद्रा, विपिन कश्यप, प्रदीप कुमार, आकाश भटनागर, तरुण प्रजापति, ऋषभ कुमार, पुलकित बिश्नोई, तुषार अग्रवाल, हनी, सौरभ कश्यप, मुकुल कौशिक आदि रहे।

Exit mobile version