आशावाद, उत्साह, विश्वास, अखंडता, साहस, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, धैर्य, शांति और ध्यान सकारात्मकता एक चिंतनशील व्यक्ति का प्रतिबिंब : जितेंद्र जैन
किरतपुर। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन ( ए) की आवश्यक बैठक मुसेब सिद्दीकी के प्रतिष्ठान पर बुलाई गई। बैठक में संगठन के प्रति सक्रियता, अनुशासन सकारात्मकता, जैसे महत्वपूर्ण बिंदु पर बात हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन संरक्षक जितेंद्र जैन ने कहा कि एक सकारात्मक जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति की सोच का प्रतिबिंब, आशावाद, उत्साह, विश्वास, अखंडता ,साहस, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प ,धैर्य, शांति और ध्यान आदि होते हैं। सकारात्मक व्यक्ति जीवन में चुनौतियों का सामना करता है।
सकारात्मक सोच हमें आसपास के लोगों से आसपास में होने वाली घटनाओं से उज्जवल पक्ष पर ही ध्यान केंद्रित करना सिखाती है। उन्होंने कहा हम सभी को सकारात्मक सोच रखते हुए संगठन में अनुशासन का पालन कर खुद की सक्रियता को दर्शाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करनी चाहिए। बैठक की अध्यक्षता संगठन संरक्षक जितेंद्र जैन एवं संचालन मोहम्मद मोहसिन जिला सचिव ने किया। बैठक में मोहम्मद अफजल बेग जिला सचिव बिजनौर, जोगेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर, अब्दुल करीम बैग, डॉ विकास कोषाध्यक्ष बिजनौर, मुसेब सिद्दीकी नगर कोषाध्यक्ष किरतपुर, जैनेंद्र सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।