Site icon The News15

सलाम नमस्ते में न्यूट्री-जल कैंपेन पर चर्चा

ऋषि तिवारी
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में न्यूट्र-जल कैंपेन पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित कार्यक्रम के दौरान पुष्टाहार विभाग गौतमबुद्धनगर की डीपीओ पूनम तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान गर्मियों में स्वच्छ जल सेवन के जीवन पर प्रभाव विषय पर चर्चा की गयी।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि न्यूट्री-जल कैंपेन एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य जल और पोषण के महत्व को बढ़ावा देना है। यह कैंपेन जागरूकता फैलाने, सही पोषण और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है। हमारा उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण और पिछड़े समुदायों के बीच जल और पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। साथ ही समुदाय में साफ और सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना, जिससे जलजनित बीमारियों को रोका जा सके। साथ ही इसके लिए पानी को साफ करने की तकनीकों और साधनों का प्रचार-प्रसार भी कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है।

वहीं डीपीओ पूनम तिवारी ने कहा कि न्यूट्री इंडिया कैंपेन के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी के संयुक्त तत्वाधान में न्यूट्री जल की शुरुआत की गई है। सलाम नमस्ते की सहयोग से हम आम लोगों की बीच इस अभियान को पहुंचा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि समाज के हर वर्ग तक पहुंच कर हम जल और पोषण के महत्व को बताएं साथ ही उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समुदाय की सक्रिय भागीदारी, स्कूलों में बच्चों को जल और पोषण के महत्व, स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य की आदतों को बढ़ावा एवं संतुलित आहार की जानकारी लोगों को मुहैया कराना है।

Exit mobile version