गोरौल के मध्य विद्यालय चकव्यास में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम आयोजित

 बीईओ ने छात्रों को किया प्रेरित

वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु | गोरौल नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चकव्यास में वार्षिक परीक्षा को लेकर “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) सुशील कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बाल संसद की प्रधानमंत्री सीता कुमारी ने बीईओ का कला समेकित अधिगम निर्मित मुकुट और गमछा पहनाकर स्वागत किया।

छात्रों को तनावमुक्त परीक्षा देने की दी सलाह:

कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा,
“परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का भय मन में न रखें। परीक्षा में वही प्रश्न पूछे जाते हैं, जो आपने विद्यालय में पढ़े होते हैं। जीवन का हर क्षण एक परीक्षा की तरह होता है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।”उन्होंने छात्रों को तनावमुक्त रहकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की सलाह दी।

बिहार दिवस को लेकर हुई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया सम्मानित:

बिहार दिवस के पूर्व विद्यालय में विभागीय आदेशानुसार क्विज, गणित ओलंपियाड और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बीईओ द्वारा पुरस्कृत किया गया।

शिक्षकों ने भी दिया परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन:

विद्यालय के शिक्षक शिशुपाल सुंदरम ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,
“करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान, रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान”।

इसके अलावा, दीप्ति कुमारी, राजेश रंजन, सारिका सिंह, प्रियंका कुमारी, रुपसी प्रिया, खुशबू कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने भी परीक्षा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

उपस्थित लोग:

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने परीक्षा को लेकर छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *