Site icon

गाजे बाजे के साथ राजगीर में निकाला गया दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली

वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती

 

राम विलास
राजगीर। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का उत्साह मगध की राजधानी राजगीर में दिखने लगा है। विभिन्न स्कूली बच्चों के अलावे बुनियाद केन्द्र द्वारा भी लोगों को मतदान में भागीदारी के लिए जागरूकता रैली निकाला गया है। शुक्रवार को यह नजारा पर्यटक शहर राजगीर में दिखा। राजगीर के बुनियाद केन्द्र द्वारा प्रखण्ड कार्यालय परिसर से गाजे बाजे के साथ दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।

 

इस रैली में दिव्यांगजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। एक तरफ एक जून को नालंदा मतदान अवश्य करेगा, तो दूसरी तरफ वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती लिखा टीशर्ट और माथे पर स्वीप लिखा उजली टोपी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बतौर मुख्य अतिथि सामान्य चुनाव प्रेक्षक मौसुमी चटर्जी चौधुरी की मौजूदगी में बिहार राज्य पीडब्लूडी आईकॉन और जिला स्वीप आईकॉन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

दिव्यांगजनों के अलावे अन्य लोग भी बड़ी संख्या में इस मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए। दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल पर मतदान जागरूकता संबंधी तख्तियां लहरा रहे थे। रैली में शामिल लोग जोश और उमंग के साथ स्लोगन लिए जैसे- छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा, मैं मतदान जरूर करूंगा, चाहे नर हो या नारी, मतदान है हम सबकी जिम्मेवारी, आओ मिल कर अलख जगाएं, सब मिलकर मतदान कराएं, विकास की गंगा बहाना है, मतदान का फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, रिश्ते-नाते सब निभाओ पर पहले मतदान कराओ, जन-जन की पुकार है, वोट देना हमारा अधिकार है, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी जिम्मेवारी आदि लिखी तख्तियां लहरा रहे थे।

रैली के दौरान रैली में शामिल लोगों को शीतल पेय, फ्रूटी और समापन बाद नाश्ते के पैकेट भी उपलब्ध कराया गया। यह रैली ब्लॉक से निकल कर बाजार रोड, गुलजारबाग, हनुमान चौक, मेन बाजार, जेपी चौक , धर्मशाला रोड, पटेल चौक, बस स्टैंड, छबिलापुर मोड़, बिहारशरीफ रोड, रेलवे स्टेशन मोड़ और ब्लॉक मोड़ होते पुनः वापस ब्लॉक आकर समाप्त हुआ।

रैली के माध्यम से एक जून को अधिक से अधिक महिला, पुरुष, युवा मतदाताओं का मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरुक किया गया। रैली में शामिल सभी लोगों को शपथ भी दिलाया गया। स्काउट गाइड के धुन बजाकर गाजे बाजे के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया ।

इस दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली में बिहार राज्य पीडब्लूडी आईकॉन अभ्युदय शरण, जिला स्वीप आईकॉन डॉ आशुतोष कुमार मानव, जिला स्वीप आइकॉन नि:शक्तडॉ सुदर्शन कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की संयुक्त निदेशक गायत्री कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहायक निदेशक किरण, बुनियाद केन्द्र के केन्द्र प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर, बीडीओ मुकेश कुमार एवं अन्य प्रमुख लोग रैली में शामिल हुए।

Exit mobile version