प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने किया उद्घाटन, पहले दिन 2 मरीजों की हुई जांच
बन्दरा। बन्दरा पीएचसी में बुधवार को डिजिटल एक्स-रे जांच सुविधा की शुरुआत की गई।बन्दरा पीएचसी के क्रियाशील होने के बाद पहली बार डिजिटल एक्स-रे जांच सुविधा उपलब्ध कराए गए हैं। शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नौशाद अहमद के द्वारा फीता काटकर किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्राइवेट कार्य एजेंसी के द्वारा यहां मशीन लगाए गए हैं। जिसकी आज शुरुआत की गई है। पहले दिन दो मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि निशुल्क डिजिटल एक्स-रे जांच की सुविधा यहां मरीजों को मिल सकेगी। पीएचसी के निकले कक्ष में व्यवस्था शुरू की गई है।