मुफ्त बिजली के वादे पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, लाल टोपी वालों को इस बार भी लगेगा झटका

0
202
मुफ्त बिजली के वादे पर बोले धर्मेंद्र प्रधान
Spread the love

द न्यूज़ 15

नई दिल्ली | यूपी में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के अखिलेश यादव ने जो वादा किया उस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि गुंडाराज फ्री देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश के चुनावी घमासान में भाजपा को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में लगे अखिलेश यादव ने एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश में सरकार बनने पर जनता को 300 यूनिट घरेलू बिजली और सिंचाई के लिए किसानों को भी मुफ्त बिजली देने का एलान कर दिया है।

सपा सुप्रीमो के इसी वादे पर कटाक्ष करते हुए उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, “चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बसपा रही, तीन तीन बार सपा ने शासन किया, अखिलेश जी खुद पांच साल मुख्यमंत्री रहे। क्यों नहीं बिजली फ्री कर दी ?”

उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल में बिजली देने में भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए आगे अपने ट्वीट में लिखा, “जब सत्ता में रहे तो आजम खान के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे प्रदेश में बिजली की हालत ‘आई नहीं कि गयी’ वाली थी।”

उत्तर प्रदेश में प्रभारी के तौर पर भाजपा के चुनावी अभियान की कमान संभालने वाले धर्मेंद्र प्रधान ने सपा सरकार के दौर में गुंडाराज का आरोप लगाते हुए अयोध्या में कारसेवकों पर चलाई गई गोली को लेकर भी जमकर निशाना साधा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here