-भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा शिवालय
-दर्शन-पूजन से लोगों ने किया नए साल का आगाज
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखण्ड के मतलुपुर स्थित अतिप्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव के दरबार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। परिसर से बाहर सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। स्वयंसेवकों के अलावे हत्था थाना की पुलिस बलों के द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था।नववर्ष के मौके पर मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया। प्रधान पुजारी आचार्य राजन झा ने बताया कि अति प्राचीन महत्व का मंदिर होने की वजहों से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। परिसर में लगे मेला भी काफी भीड़ रही।क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी काफी रौनक देखी गयी।