The News15

जवाहर नवोदय विद्यालय में दंत स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

समस्तीपुर पूसा। सावित्री डेंटल केयर के तत्वाधान में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में रविवार को दंत स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ शिविर में डॉ अमित कुमार चौधरी ने विद्यालय के 50 बच्चों का दांत से संबंधित विभिन्न परेशानियों के बारे में परामर्श दिया।
छात्रों को संबोधित करते हुए दंत चिकित्सक ने बच्चों को दांत के स्वास्थ संबधी आवश्यक जानकारी दी।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ टीएन शर्मा ने सावित्री डेंटल केयर को इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप भी जब इस लायक बन जाए तो समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।
विद्यालय में स्वास्थ शिविर के समन्वयक कुमुद रानी, स्टाफ नर्स ने बताया कि इस शिविर के आयोजन से बच्चों को बहुत लाभ पहुंचा है तथा दांतों के महत्व की जानकारी भी मिली।