The News15

भूमाफिया के खिलाफ किसान मजदूर संगठन का प्रदर्शन, एडीजी को सौंपा ज्ञापन 

Spread the love
द न्यूज 15 ब्यूरो 

मेरठ। किसान मजदूर संगठन ने भूमाफिया रितेश गर्ग के खिलाफ एडीजी मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भूमाफिया से जमीन मुक्त कराकर किसानों को वापस देने की मांग की। किसान मजदूर संगठन मेरठ के जिलाध्यक्ष विजय राघव ने धरने को संबोधित करते हुए भूमाफिया ने भोले भाले किसानों को बरगलाकर उनकी जमीन कब्ज़ा ली ली है।

किसान मजदूर संगठन इस भूमाफिया से जमीन मुक्त कराकर किसानों को दिलवाएगा। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संगठन के होते हुए किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उनकी जमीन किसी भूमाफिया को कब्जाने नहीं दी जाएगी। किसान की जमीन खेती बाड़ी के लिए होती है। इस अवसर पर बड़े स्तर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता और किसान मौजूद थे।