उच्च न्यायालय के दखल से बचा था लोकतंत्र : डीपी यादव

0
4
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। इस देश में लोकतंत्र पर कई बार कड़े प्रहार हुए है l देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकतंत्र पर प्रहार का जिक्र लोकसभा में कल किया था वह संभल से ही जुड़ा है तथा लोकसभा के मेरे चुनाव लड़ने के दौरान की घटना है। जब कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे तथा एक राज्यपाल ने लोकतंत्र का गला घोंटते हुए रातों-रात कल्याण सिंह की सरकार गिरा कर रात में ही जगदम्बिका पाल को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई थी बाद में उच्च न्यायालय द्वारा मामले में हस्तक्षेप कर विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। विधानसभा में बहुमत साबित करने पर कल्याण सिंह दोबारा मुख्यमंत्री बने थे। राजनाथ सिंह ने मेरे ही संभल चुनाव का जिक्र करते हुए लोकतंत्र पर प्रहार की बात लोकसभा में अपने सम्बोधन में कही है, 1998 मैं और मुलायम सिंह यादव जी आमने सामने थे।

यह कहना था पूर्व सांसद तथा पूर्व मंत्री डीपी यादव का वह सेक्टर 52 में रेशम टायर्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम के उद्घाटन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मीडिया को संबोधित कर रहे थे l डीपी यादव ने कहा की देश में एक देश एक चुनाव होने से काफी चीजें सही होंगी यह सरकार का उत्तम विचार है। उन्होंने कहा कि किसानों के जेल जाने को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को भी उन किसानों के साथ-साथ शांति पूर्ण बर्ताव करना चाहिए जिन्होंने यहां के विकास के लिए अपनी बेस कीमती जमीन दी है। नोएडा प्राधिकरण को उनके जीवनयापन तथा उनके बच्चों के रोजगार की भी चिंता करनी चाहिए तथा उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए l श्री यादव ने कहा कि किसानों को भी अधिकारीयों के समक्ष न्यायोचित मांग ही रखनी चाहिए तथा समस्या का समाधान में प्राधिकरण के अधिकारियों का सहयोग भी करना चाहिए l उन्होंने कहा कि खेती मेहनतकश काम है तथा किसानों का जेल जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बारे में सरकार को भी गंभीरता से सोचने की जरूरत है l उन्होंने कहा कि नोएडा कभी अभावग्रस्त था आज यहां ऊंचे ऊंचे मॉल तथा बढ़ते उद्योग व्यापार इस विकास में सरकार के अलावा यहां के स्थानीय निवासियों का भी काफी सहयोग रहा है उन्होंने कहा कि यहां उद्योग तथा व्यापार करने वालों का हम सभी मिलकर सहयोग करते हैं तथा करना चाहिए।

इस मौके पर मिसलीन प्राइवेट लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर शांतनु देशपांडे नेशनल सेल्स मैनेजर प्रशांत शर्मा तथा रीजनल सेल्स मैनेजर हिमांशु कपूर के अलावा रेशम टायर के डायरेक्टर एसएस यादव, सूर्यकान्त यादव , चंद्रकांत यादव , कृष्णकांत यादव, राजेश यादव, अरुणेश यादव महेशचंद्र यादव , अतुल यादव, विनय यादव , बाबू गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता भीष्म यादव, फोनरवा के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व डीपी यादव ने बतौर मुख्य अतिथि रेशमटायर्स प्राइवेट लिमिटेड के मिसलीन शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीपी यादव ने कहा कि इस शोरूम के खुलने से यहां के वाहन चालकों को वाजिब कीमत पर अच्छे टायर की उत्पाद प्राप्त हो सकेंगे वहीं इससे क्षेत्र का विकास भी होगा तथा ऐसे व्यापार व प्रतिष्ठा खोलने से युवाओं को भी रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होते हैं उन्होंने इस कदम की काफी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here