Site icon

द्वारका मधुविहार में फैली गंदगी को लेकर उपायुक्त से की सख़्त कार्रवाई की मांग : रणबीर सोलंकी

नई दिल्ली, द्वारका। द्वारका उपनगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एवं नगर निगम निरंतर प्रयासरत हैं, किंतु मधु विहार क्षेत्र के निकट स्थित आदर्श अपार्टमेंट और पालम ड्रेन के बीच की सड़क पर फैली गंदगी इन प्रयासों को चुनौती दे रही है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इस सड़क के दोनों ओर नियमित रूप से सफाई कर्मियों द्वारा कूड़े का ढेर जमा किया जाता है, जिसका न तो समय पर निस्तारण होता है और न ही कोई स्थायी समाधान अपनाया जाता है।

फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम, द्वारका के चेयरमैन एवं मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान श्री रणबीर सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले नागरिक लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही पूर्व में उपायुक्त महोदय द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में स्थितियां पूर्ववत हो जाती हैं।

 

सोलंकी ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त कर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, परंतु इसके बावजूद गंदगी का अंबार रास्तों पर बना रहता है, जिससे न केवल बदबू और अस्वच्छता फैलती है, बल्कि स्थानीय निवासियों को आवागमन में भी गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने पुनः उपायुक्त से अपील की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि वे सफाई व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखें एवं सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने अनुरोध किया कि क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु विशेष ध्यान दिया जाए ताकि द्वारका को एक आदर्श और स्वच्छ उपनगर के रूप में विकसित किया जा सके।

Exit mobile version